फर्जी दस्तावेज तैयार कर बुजुर्ग दंपती के मकान पर किया कब्जा,आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन के रिमांड पर सौंपा

Share:-

उदयपुर, 21 अक्टूबर(ब्यूरो): शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपती के मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को अदालत में पेश आरोपी को 3 दिन की पुलिस हिरासत में सौंपा गया है।

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि गुरु रामदास कॉलोनी में रह रही बुजुर्ग जसप्रीत कौर पत्नी अरविन्द सिह सोनी ने पिछले दिनों गोवर्धनविलास थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि क्षेत्र के हिन्द विहार मेलडी माता मेथाना में उन्होंने वर्ष 2011 में एक भूखंड केसरपुरा निवासी प्रभूलाल पुत्र स्व. कानजी डांगी से खरीदा था। नगर विकास प्रन्यास से बाकायदा अनुमति लेकर मकान का निर्माण कराया। जिसके पूरा होने की स्थिति से पहले कोरोना महामारी आ गई और वह अपनी बेटी के साथ नॉर्वे चली गई थी।

इसी दौरान सवीना क्षेत्र में रोशनजी का बाड़ी निवासी पुष्कर भील पुत्र दल्लाजी और तारावट—वल्लभनगर निवासी रमेश पुत्र नंदपुरी गोस्वामी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और रमेश पुरी वहां अपने परिवार के साथ रहने लग गया। इस तरह फर्जी दस्तावेज के जरिए उनके मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जिसका पता उनके भारत लौटने पर लगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रमेश पुरी आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया।

जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी रमेश पुरी को गिरफ्तार कर लिया तथा अदालत में पेश किया। जहां पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाए जाने संबंधी जांच को लेकर उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर दिए जाने की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, चोरी, शराब की तस्करी संबंधी आठ मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *