उदयपुर, 21 अक्टूबर(ब्यूरो): शहर के समीपवर्ती बड़गांव के न्यू महालक्ष्मी नगर में बीती रात पैंथर ने एक गाय का शिकार कर लिया। इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं तथा उन्होंने वन विभाग तथा जिला प्रशासन ने गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।
बताया गया कि बड़गांव के न्यू महालक्ष्मी नगर, आरा मशीन के समीपवर्ती क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक पैंथर घुसा तथा एक किसान के बाड़े में बंधी गाय का शिकार कर लिया। गाय को मारने के बाद पैंथर उसे 50 फीट दूरी तक खींचकर ले गया तथा अपना भोजन बनाया। शनिवार सुबह जब किसान का परिवार उठा तो उन्होंने गाय को बाड़े से गायब देखा। कुछ ही दूरी पर गाय का क्षत—विक्षत शव मिला, जिसे शिकार कर खा लिया गया। यह देखकर पशुपालक के होश उड़ गए। इसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सूचना पर सरपंच संजय शर्मा, भुवनेश व्यास, टीटू सुथार आदि मौके पर पहुंचे तथा वन अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं तथा पिंजरा लगाए जाने के साथ सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है।
2023-10-21