भाजपा को दूसरी लिस्ट में नोखा के वर्तमान विधायक बिहारी लाल बिश्नोई को भाजपा की टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया । इस मौके पर बिहारी लाल बिश्नोई ने बताया की पिछले 5 सालों में विपक्ष की सरकार होते हुए भी हमनें नोखा में विकास की गंगा बहाई है । बरसों से अटके नहरी पेयजल परियोजना, नोखा बाईपास निर्माण, जिला चिकित्सालय, आयुर्वेद चिकित्सालय, रणजीतपूरा से ओसियां हाईवे निर्माण, महिला कॉलेज, विभिन्न महत्वपूर्ण सड़के, विद्युत तंत्र में आमूलचूल सुधार करने जैसे करोड़ो रुपये के प्रोजेक्ट हमनें विगत 5 सालों में पूरे करवाए है । हमनें दिनरात फील्ड में काम किया है,जनता-जनार्दन के सुख दुख में सहभागी रहे हैं, इसीलिए हमारी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के संघर्ष पर भाजपा के प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व ने मोहर लगाई है । पार्टी का विश्वास जीता है, जनता का दिल भी जीतेंगे ।
2023-10-21