महाअष्टमी आज, घर-घर होगा कन्या पूजन,देवी मां के मंदिरों में होंगे विशेष धार्मिक आयोजन

Share:-

जोधपुर। शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर रविवार को महाअष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। घर-घर माता की ज्योत देखकर कन्याओं को भोजन कराया जाएगा। इस दौरान शहर के दुर्गा मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। कुल की परंपरानुसार सुबह व्रत का संकल्प लेकर सपरिवार मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाएगी। माता को कुमकुम, चावल, मौती, फूल माला अर्पण करने के बाद ज्योत जलाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की जाएगी। इस दौरान नौ कन्याओं को भोजन कराकर यथाशक्ति दक्षिणा, कपड़े और रुपए भेंट किए जाएंगे। इस दौरान मंदिरों में भी विशेष आयोजन होंगे।

शारदीय नवरात्रा में होमष्टमी के अवसर पर संतों के सान्निध्य मे 1008 कन्याओं का सामूहिक पूजन शनिवार को सुबह 9.30 बजे महेश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रांगण में होगा। सेवा भारती समिति के प्रभारी अशोक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं सारस्वत ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को दुर्गाष्टमी के दिन विभिन्न समाज की 108 बालिकाओं का परंपरागत रूप से पूजन तथा वंदन किया जाएगा। सारस्वत महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू सारस्वत तथा महासचिव मधु शर्मा ने बताया कि समाज की महिलाओं के सहयोग से इस कार्यक्रम में सर्व समाज की 108 बालिकाओं का पूजन, भोजन के साथ उन्हें शिक्षा से संबंधित सामग्री और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। समाज भवन में शाम पांच बजे होने वाले कार्यक्रम के दौरान समाज की महिलाओं द्वारा डांडिया और गरबा का आयोजन भी किया जाएगा।

रातानाडा अजीत कॉलोनी स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ 28 अखंड ज्योति मंदिर तीर्थ में होमष्ठमी के दिन माता चक्रेश्वरी का प्राकट्य महोत्सव मनाया जायेगा। तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं अध्यक्ष राजरूप चंद मेहता ने बताया कि सुबह 9.15 बजे से मां चक्रेश्वरी का अष्ठ प्रकारी पूजन सामग्री समर्पित करते हुए मंत्रोच्चार के साथ माता चक्रेश्वरी का महापूजन किया जाएगा। तीर्थ के सचिव डॉ विजय मेहता एवं कोषाध्यक्ष महीपत मेहता ने बताया कि वही परमात्मा कुंथुनाथ की भी 999 बार अष्ठप्रकारी पूजन सामग्री अर्पित करते हुए मंत्रोच्चार के साथ पूजा की जाएगी। महोत्सव में नरपत सिंह मेहता, महेंद्र, वीणा सर्राफ, अजीत मेहता, नरपत सिंह सिंघवी, हेम सिंघवी, अमरचंद सुराणा सहित कई श्रद्धालुओं से सहयोग से आयोजित महापूजन में माता का विशेष श्रंगार करते हुए उनकी आराधना की जाएगी।

चामुण्डा मां की मूर्ति स्थापना के पाटोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम 26 से
प्रतापनगर स्थित हनुमान शनिधाम मन्दिर में चामुण्डा माता मूर्ति स्थापना के पाटोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ 26 अक्टूबर को होगा जिसको लेकर आज आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। मन्दिर के प्रवक्ता पूनमचंद डाबी ने बताया कि डाबी गौत्र की कुल देवी चामुण्डा माता का पाटोत्सव के अन्तर्गत दो दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन 26 अक्टूबर को सुबह 9.15 बजे श्रृंगार पूजा, ध्वजारोहण व गणपति पूजा, दोपहर 12.15 बजे से दो बजे तक कुलदेवी का अभिषेक, रात्रि को भक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा। अगले दिन 27 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से कुलदेवी का महाश्रृंगार व पूजा, 10.30 बजे हवन तथा दोपहर 12.15 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *