विरोध के बीच अवैध कैबिन व सामान जब्त किया
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ आज लगातार कार्यवाही जारी रही। इस दौरान निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कई अवैध कैबिन व सामान जब्त किया। हालांकि कार्यवाही के दौरान निगमकर्मियों को अतिक्रमियों का विरोध भी झेलना पड़ा।
नगर निगम उत्तर के आयुक्त के आदेशानुसार आज अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान यातायात में अवरोधक व अवैध रूप से लगे पांच कैबिन व अन्य सामान जब्त किया गया। कुछ स्थानों पर बिना अनुमति चल रहे निर्माण कार्य भी रूकवाए गए। सडक़ों व फुटपाथ पर बैठकर सामान बेचते दुकानदारों को हिदायत दी गई। साथ ही सामान भी जब्त किया। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी रवि प्रकाश बारासा, अजीज खान आदि उपस्थित रहे।
2023-10-21