एमडीएमएच रेजिडेंट हॉस्टल व मकान में चोरी

Share:-

जोधपुर। एमडीएम अस्पताल परिसर में रेजिडेंट हॉस्टल में रहने वाले एक डाक्टर के कमरे का ताला तोडक़र कीमती सामान चोरी का मुकदमा शास्त्रीनगर थाने में और मकान में सेंधमारी कर सोने चांदी के जेवरात चुरा ले जाने का मुकदमा भोपालगढ़ थाने में दर्ज कराया गया।
शास्त्रीनगर थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया बांगड़ अस्पताल के पीछे डीडवाना हाल एमडीएम फैमिली पीजी छात्रावास में रहने वाले डॉ. विनोद प्रजापत ने पुलिस को बताया कि 13 से 15 अक्टूबर के बीच में अज्ञात व्यक्ति ने एमडीएम अस्पताल में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर हास्टल में बने रूम पर के ताले तोडक़र अज्ञात व्यक्ति कीमती सामान चुरा ले गया। भोपालगढ थाने में दी रिपोर्ट में बिराणी निवासी भजनलाल पुत्र तेजाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने उसके मकान में सैंधमारी करके सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए।

दो युवकों से मारपीट कर सोने की चेन, बाइक और मोबाइल छीना
जोधपुर। रास्ता रोककर मारपीट कर सोने की चेन छीनकर ले जाने का मुकदमा उदयमंदिर थाने में युवक ने दर्ज कराया। मारपीट कर बाइक और मोबाइल छीनने का मुकदमा युवक ने भोपालगढ थाने में नामजद आरोपयिों के खिलाफ दर्ज कराया।
उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में बाबलो की ढाणी विनायकपुरा बावड़ी निवासी ओपाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि अनिल लेगा निवासी नेतड़ा हाल सारण नगर और सोमराज चौधरी ने कचहरी परिसर में उसका रास्ता रोककर मारपीट कर गले में पहनी सोने की चेन छीन ले गए।
भोपालगढ़ थाने में दी रिपोर्ट में रूदिया निवासी शोभाराम बावरी ने पुलिस को बताया कि इन्द्रसिंह, विजयसिंह ने एकराय होकर 17 अक्टूबर की रात्रि के समय गांव में ही उसके आड़े फिरकर मारपीट की और उसकी बाइक और मोबाइल डरा धमका कर छीनकर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *