जोधपुर। धारदार चाकू लेकर घूमते तीन बदमाशों को पुलिस ने आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
प्रतापनगर थाने के एएसआई रामनारायण ने ऐश्वर्या कॉलेज वाली रोड़ दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास धारदार चाकू लेकर घूम रहे शिव कॉलोनी चांदणा भाखर निवासी दिनेश लखारा को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया। माता का थान थाने के एएसआई नवीन कुमार ने रावत फाटक के पास धारदार चाकू लेकर घूम रहे मूलतया हरियाणा हाल मिरासी कॉलोनी माता का थान निवासी अर्पित मिश्रा को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया। महामंदिर थाने के एएसआई लादूसिंह ने फ्रूट मंडी तिराया के पास धारदार चाकू लेकर घूम रहे उदयमंदिर आसन निवासी नाबिद को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
2023-10-21