जोधपुर। केएन कॉलेज के पास अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से संचालक को गिरफ्तार कर हुक्का और फ्लेवर जब्त किए।
उदयमंदिर थाने के एसआई गिरधारीसिंह ने ए वन राइकाबाग कैफे पर दबिश देकर संचालक भगवानसिंह को गिरफ्तार कर मौके से हुक्के और फ्लेवर जब्त किए।
खाईवाल गिरफ्तार: महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल सुधीर ने भदवासिया पुलिया के नीचे बस स्टैंड के पास गुब्बाखाई कर रहे सन्नी सांसी को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 21 सौ रुपए की नकदी और पर्चियां जब्त की। सदर बाजार थाने के एएसआई रेवतराम ने बम्बा मौहल्ला में गुब्बाखाई कर रहे खाईवाल अकबर हुसैन को गिरफ्तार किया।
2023-10-21