नेला तालाब के पानी की जांच को पहुंचा फिशरीज डिपार्टमेंट

Share:-


उदयपुर, 20 अक्टूबर (ब्यूरो): शहर के समीप नेला तालाब में एक साथ कई मछलियों के मरने के मामले की जांच के लिए फिशरीज डिपार्टमेंट की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची। टीम ने तालाब का दौरा कर वस्तुस्थिति के बारे में जाना तथा पानी की जांच के लिए नमूने लिए। इधर, उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूल सिंह मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल से मिला और मामले की जांच कराए जाने के साथ समस्या के समाधान कराने की मांग की।
विधायक मीणा तथा ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि विगत दो दिन में तालाब की छोटी—बड़ी सैकड़ों मछलियों के अलावा अन्य जलीय जीव की मौत हो गई। जिस पर जिला कलेक्टर ने फिशरिज डिपार्टमेंट के अधिकारी को फोन कर उक्त प्रकरण के विषय में एक टीम को नेला तालाब पर भेजा। मत्स्य अधिकारी धर्मेश सोड़ाणी के नेतृत्व में एक टीम नेला तालाब पहुंची तथा मछलियों की मौत के कारण की तलाश में जुट गई। टीम ने तालाब के पानी का सैम्पल भी लिया ताकि पता लगाया जा सकेगा कि उसमें आॅक्सीजन की कितनी मात्रा है और उसके प्रदूषण का स्तर कितना है।
दूसरी ओर, नेला तालाब विकास समिति के गणपत बाकलिया और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर के संयोजक मनीष मेघवाल का कहना है कि तालाब का पानी सिवरेज और केमिकल युक्त पानी के चलते प्रदूषित हो चुका है। यहां तक उसका रंग भी बदल चुका है तथा पानी से दुर्गंध उठने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *