उदयपुर सेन्ट्रल जेल में किया सुंदर काण्ड पाठ एवं फल वितरण

Share:-


उदयपुर, 20 अक्टूबर (ब्यूरो): जय हनुमान रामचरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट, उदयपुर मेवाड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को यहां सेन्ट्रल जेल में सुंदर काण्ड पाठ एवं फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित थे। अध्यक्षता जेलर मोहन मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राकेश बजाज थे।
इस अवसर पर पं. निर्मल ने कहा कि वर्तमान में समाज में सुंदर काण्ड के पाठ की बहुत ही महत्ता है। रामभक्त हनुमानजी के जीवन चरित्र से मानव को प्रेरणा मिलती है एवं भटकते हुए को राह मिल जाती है। जेलर मोहन मीणा का कहना है कि जेल में इस तरह के आयोजन प्रतिमाह होने चाहिए, जिससे बंदियों को सन्मार्ग की प्रेरणा मिले। उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई ‘जहां सुमति तहां सम्पति नाना, जहां कुमति तहां बिपति निधाना’ सुनाते हुए कहा कि जहां सुमति का वास है वहां सम्पति का वास होता है तथा जहां कुमति होती है वहां विपत्ति एवं कष्ट आते हैं।

सुंदर काण्ड पाठ का शुभारंभ एडवोकेट पं. निर्मल ने दीप प्रज्वलन कर किया जिसके पश्चात पं. सत्यनारायण चौबीसा एवं उनकी टीम के द्वारा सुंदर काण्ड पाठ के बाद महाआरती, हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति, श्रीराम जय राम जय जय राम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में प्रसाद स्वरूप फल वितरित किए गए। पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि यह आयोजन पूर्ण निःशुल्क एवं पीड़ितों के कल्याण के लिये किया गया। सुंदरकाण्ड पाठ करने वाले दल में गायन में विवेक चौबीसा, ऑर्गन पर शंकर दास, पैड पर पप्पू, ढोलक पर पुष्कर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *