आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर जिले में अवैध शराब विरुद्ध कार्रवाई
ब्यावर, । जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर ने बताया कि जिला ब्यावर में विधानसभा चुनाव 2023
व आदर्श आचार संहिता को मध्यनजर जिले में अवैध शराब का परिवहन को गम्भीरता से लेते हुए प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु अति. पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड व श्रीमती सीमा चौपडा वृताधिकारी वृत जैतारण के निर्देशन डी.एस.टी. की सूचना पर रास थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्यवाही कर आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री सुखदेव सिंह को विश्वस्त सुत्रो से मिली जानकारी कि नाहरपुरा में एक कंटेनर में काफी मात्रा में शराब का अवैध भण्डारण कर रखा है। इस पर प्रभारी डी.एस.टी. ने रास थानाधिकारी का े अवगत कराया व थाना रास टीम ने सूचना अनुसार सरहद नाहरपुरा में सड़क के किनारे रखे कंटेनर के पास पहुचे व चैक किया तो टीम को कंटेनर में विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी व देशी शराब के कार्टुन दिखाई दिये व एक
व्यक्ति बैठा मिला। पुलिस टीम न े कंटेनर की तलाशी ली तो कुल 31 पेटिया अंग्रेजी व देशी शराब की मिली। आरोपी विकास पुत्र श्री दलपतराम जाति सरगरा उम्र 30 निवासी निमाज पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर के पास भारी मात्रा में शराब रखने बाबत अनुज्ञा पत्र नही मिलने पर पुलिस टीम ने समस्त अवैध भण्डारण की गई शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया व प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस टीम सुखेदव सिंह डीएसटी जिला ब्यावर, हैड कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह, नंदकिशोरसिंह,चैलाराम एएसआई पुलिस थाना रास, कांस्टेबल सुरज्ञान, हेतराम, प्रदीप, गैनाराम, पवन,
सतीश कुमार ने कार्यवाही को अंजाम दिया।
2023-10-20