इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी हुई पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रुनो से अलग

Share:-

इटली (Italy) की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने आज एक बड़ा फैसला लिया है जिसका उन्होंने ऐलान भी किया है। जॉर्जिया मेलोनी ने अपने पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रुनो (Andrea Giambruno) के साथ अपने रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला लिया है। दोनों पिछले करीब 10 साल से साथ थे और दोनों की एक 6 साल की बेटी भी है, जिसका नाम जिनेवरा (Ginevra) है। जॉर्जिया ने एंड्रिया के साथ अपने रिलेशनशिप के अंत का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। जॉर्जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी, एंड्रिया और जिनेवरा की फोटो शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखते हुए अपने रिलेशनशिप के अंत की जानकारी दी। जॉर्जिया ने यह भी बताया कि दोनों के रास्ते कुछ समय पहले ही अलग हो गए थे, पर इसे स्वीकार करने का समय अब आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *