आरोपी फरार, हत्या का मामला दर्ज
अजमेर, 19 अक्टूबर : पैसे की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोहिते ने नानी की पिटाई व धक्का-मुक्की कर दी, जिससे वृद्धा घायल हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।
क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने बताया कि मृतका छतरी योजना आंतेड़, वैशालीनगर निवासी नौरती देवी (77) पत्नी किशन जोधावत है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार देर रात नौरती देवी की बेटी लक्ष्मी के बेटे रामदेव नगर, कच्ची बस्ती वैशालीनगर निवासी आशु उर्फ रणजीत (25) ने अपनी नानी नौरती देवी के साथ हाथापाई कर उसे धक्का दे दिया, जिससे वह गिरकर गंभीर घायल होकर अचेत हो गई। वृद्धा के पुत्र दीपक ने उसे जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर एएसआई तेजाराम अस्पताल पहुंचे।
बेटा बोला-बीसी के पैसे देने से कर दिया था इनकार
मृतका के पुत्र दिलीप मेघवंशी ने बताया कि उनकी बहन लक्ष्मी बीसी चलाती थी। बुधवार को उनकी दो बीसी खुली थीं, जिसका पैसा लेने वे खुद अपनी बहन के घर गए थे, लेकिन उन्हें पैसे देने से मना कर दिया गया। कारण पूछने के लिए नौरती देवी ने बेटी को फोन किया। वह उससे बात कर ही रही थी तभी आशु वहां आ गया और हाथापाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी रविंद्र खींची को पीडि़त परिवार से बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।