-कांग्रेस में सीएम उम्मीदवार नहीं बनना चाहिए जो बनता है वह सीएम नहीं बन पाता कह पायलट पर कसा तंज
-सरकार गिराने की भाजपा की पुरानी परंपरा, पूर्व सीएम शेखावत विदेश गए और पीछे से उनके लोग सरकार गिराने में जुट गए
जयपुर, 19 अक्टूबर (विसं) : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस में कभी भी सीएम उम्मीदवार नहीं बनना चाहिए। जो बनता है वह सीएम नहीं बन पाता है। मैं जब सीएम बना तो उम्मीदवार नहीं था। सोनिया गांधी ने मुझे चुना। मैं पहले भी कह चुका हूं कि सीएम पद छोडऩा चाहता हूं, यह मुझे नहीं छोड़ रहा, छोड़ेगा भी नहीं। कुछ तो कारण होंगे कि हाईकमान और गांधी परिवार मुझ पर इतना विश्वास करता है। अपने बयान के माध्यम से एक बार फिर सीएम ने पायलट पर तंज कसा। कारण 2018 के चुनाव में सचिन सीएम उम्मीदवार थे और जब वह सीएम नहीं बने तो दोनों के बीच दरार पैदा हो गई। हालांकि बाद में सीएम ने कहा यह बात उन्होंने मजाक में बोली।
गहलोत ने कहा कि चुनी सरकार गिराने की परंपरा बीजेपी में पुरानी है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब भैरोसिंह शेखावत मुख्यमंत्री थे और वो इलाज के लिए अमेरिका गए थे। पीछे से उनके कुछ नेता सरकार गिराना चाहते थे। मेरे पास कुछ नेता आए कि सरकार गिराने में सहयोग कीजिए। मैंने साफ मना कर दिया। उस समय प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और राज्यपाल बलिराम भगत थे। मैंने उन्हें भी कहा था कि सरकार गिराने में सहयोग करना उचित नहीं होगा। जब मानेसर घटना हुई तो कैलाश मेघवाल को शेखावत वाली घटना याद थी और इसके चलते उन्होंने बयान दिया था कि राजस्थान में इस तरह सरकार गिराने की परंपरा नहीं रही है। मेघवाल व वसुंधरा राजे की बात को मैंने धौलपुर में कह दिया और मीडिया ने इसमें फ्लेवर लगा दिया। सीएम ने कहा कि आज पूरा देश बेबस है, यहां तक मीडिया कर्मी भी। आज साहित्यकारों, पत्रकारों को जेल में डाला जा रहा है। इनकी करतूतों को देश देख रहा है। देश बेबस है। मणिपुर में क्या हो रहा है, इतनी बड़ी घटनाएं हो जाए और कोई कार्रवाई नहीं हो रही। गहलोत ने कहा कि आचार संहिता लगने के बावजूद ईडी, इनकम टैक्स विपक्ष के नेताओं पर छापे डाल रही हैं। इसका मतलब आप एक पार्टी को फायदा पहुंचा रहे हो।
चेयरमैन ने टाइम देकर मिलने से मना किया
सीएम ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) के चेयरमैन पर आरोप लगाया कि उन्होंने टाइम देने के बाद मिलने से इनकार कर दिया है। जैसे ही मैंने मीडिया को बताया कि मैं चेयरमैन से मिलने जा रहा हूं, वहां से कॉल आ गया कि आप अभी मत आओ, हम बाद में खुद आकर आपसे मिल लेंगे।
सांसद किरोड़ी मीणा पर साधा निशाना
सीएम गहलोत ने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज-कल केंद्रीय जांच एजेंसी इनकी बात पर भी मौके पर पहुंच जाती है। जहां पर यह 500 करोड़ रुपए व सोना होने का दावा कर रहे थे वहां पर आखिरकार क्या निकला।
सीएम ने दिए कई संकेत
टिकटों की गहमागहमी के बीच सीएम की पीसी को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। सचिन पायलट के साथ गए विधायकों की टिकट पर अपनी सहमति का हवाला देकर एक प्रकार से सीएम ने शांति धारीवाल, महेश जोशी व धर्मेंद्र राठौड़ की टिकट का दबाव बनाने का एक प्रकार से इशारा किया। साथ ही कुर्सी नहीं छोडऩे का बयान देकर सीएम की अपनी महत्वकांक्षा जाहिर की। साथ ही उनसे जुड़े लोग कहीं ना जाएं और सोनिया-राहुल गांधी की प्रत्याशियों की लिस्ट पर जाहिर नाराजगी नीचे तक ना जाए।
2023-10-20