जोधपुर, 19 अक्टूबर . विवेक विहार थाना पुलिस ने सेक्टर 14 की तरफ जाने वाली रोड पर बिजलीघर के सामने बबूल की झाडिय़ों के पास खड़ी एक महिला से 11.40 ग्राम नारकोटिक्स ड्रग (एमडी) बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। महिला ने उक्त ड्रग अपने ओरणे के पल्लू में गांठ लगाकर छुपा रखा था। ज्ञात रहे कि ड्रग का कारोबार करने वाली उक्त महिला को गत वर्ष कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने 79 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था।
एसीपी बोरानाडा नरेद्र सिंह ने बताया है कि विवेक विहार थानाप्रभारी राजेंद्र चारण मय जाब्ता थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान 14 सेक्टर की तरफ जाने वाली रोड पर बिजलीघर के सामने बबूल की झाडियों के पास एक महिला संदिग्ध हालत में खड़ी थी। जिसकी महिला पुलिसकर्मी ने तलाशी ली तो उसके ओरणे के पल्लू में गांठ लगी हुई मिली। गांठ खोलने पर एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसके अंदर पाउडरनुमा अवैध मादक पदार्थ नारकोटिक्स ड्रग (एमडी) मिला। जिसका वजन 11.40 ग्राम था। पुलिस ने एमडी ड्रग के साथ ही नशे का कारोबार करने वाली मूलत: गांव गुढ़ा विश्नोइयान हाल किराएदार 14/बी/84 कुड़ी निवासी 35 वर्षीय शारदा पत्नी रमेश विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
1व 2 ग्राम की पुडिय़ां बनाकर 500 में बेचती : विवेक विहार थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह चारण ने बतया है कि नशे का कारोबार करने वाली महिला तस्कर शारदा 1 व 2 ग्राम की मादक पदार्थ की पुडिय़ां बनाकर 500-500 रूपए में बेचती है। गत वर्ष दिसंबर माह में कुड़ी पुलिस ने शारदा को 79 ग्राम एमडीएम के साथ गिरफ्तार किया था।
2023-10-19