पावटा आदर्श रामलीला मंडल द्वारा विगत एक सप्ताह से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। मंडल के संचालक व व्यास योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को मंडल के सदस्यों ने लंका दहन की लीला का मंचन किया गया।रामलीला में सीता की खोज के लिए वन में घूम रहे राम-लक्ष्मण की मुलाकात हनुमान जी से होती है। हनुमान ने कंधों पर राम और लक्ष्मण को बैठाया और सुग्रीव के पास ले गए। जहां अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने मित्रता निभाने का वचन लिया। इसके बाद सुग्रीव ने माता सीता की खोज के लिए हनुमानजी को भेजा। हनुमानजी ने लंका पहुंचकर अशोक वाटिका में माता सीता को रामजी का संदेश दिया। हनुमान द्वारा वाटिका उजाड़ने की सूचना मिलते ही अक्षय कुमार वाटिका पहुंचे। जहां हनुमान और अक्षय कुमार के बीच युद्ध हुआ। इसके बाद मेघनाद युद्ध करने पहुंचा। मेघनाद ने हनुमान जी को बांधकर रावण के दरबार में लाया। रावण की आज्ञा से हनुमान की पूंछ में आग लगाई। हनुमानजी ने उछल-कूद कर पूरी लंका जला दी। राम लीला में राम का अभिनय लक्की शर्मा, लक्ष्मण का शुभम शर्मा, सीता का विजय सोनी, रावण का विकास शर्मा हनुमान का रामशरण बोहरा ने किया। शर्मा ने बताया कि लीला को देखने कई गांव के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
2023-10-19