नागौर । श्रीमती माडी बाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय, नागौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की वॉलिन्टियर दिव्या सोनी पुत्री मनोज सोनी का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु हुआ है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती माया जाखड़ ने बताया कि दिव्या सोनी ने दिनांक 21 सितम्बर 2023 को बीकानेर में आयोजित संभाग स्तरीय प्री आरडी कैम्प चयन शिविर में भाग लिया था। सम्पूर्ण नागौर जिले एवं विशेषतः महाविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है कि लगातार दूसरी बार महाविद्यालय की स्वयंसेविका का चयन इस कैम्प हेतु हुआ है। इससे 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में महाविद्यालय की स्वयंसेविका कीर्ति सिखवाल ने भाग लेकर जिले का मान बढाया था।
गर्ल्स कॉलेज की प्रिसिंपल अनुराधा सक्सेना ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तर क्षेत्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैम्प 2023 का आयोजन 25 अक्टूबर 2023 से 3 नवम्बर 2023 तक मनोहर मेमोरियल पीजी कॉलेज, फतेहाबाद हरियाणा में होगा जिसमें राजस्थान से 58 स्वयंसेविकाएं भाग लेगी। और उनमें से 10 स्वयंसेविकाओं का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली के लिए होगा। दिव्या सोनी का चयन होने पर कॉलेज स्टाफ ने भी प्रसन्नता जताई है तथा इसे कॉलेज के एनएसएस की बडी उपलब्धि बताया है। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती अनुराधा सक्सेना, सहायक आचार्य श्रीमती माया जाखड, श्रीमती सपना मीना, सुश्री हिमानी पारीक एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने दिव्या सोनी को शुभकामनाएं प्रेषित की।