मेवात क्षेत्र के बोर्डरों पर लगातार पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैएविधानसभा चुनावों को देखते हुए लगातार वाहनों की सख्ती से चैकिंग की जा रही हैएगुरुवार को पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव व थानाधिकारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में टीम दोरक्खी बॉर्डर पर नाकाबंदी की जहां लगातार हरियाणा से आने जाने वाहनों की चैकिंग की गई एवाहनों की डिग्गियों को खुलवाकर गहनता के साथ चैक किया गया जहां एक गाड़ी से 1 लाख 90 हजार रुपए नगदी एसडीएम सुनीता यादव की मौजूदगी में जप्त की गई सतवाड़ी निवासी जैकम खान की गाड़ी के उक्त राशि जप्त की गई एराशि के बारे में पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
2023-10-19