राजपाल के समर्थन में बजाए नगाड़़े,टिकट पर पुनर्विचार का आग्रह

Share:-

-आमजन और कार्यकर्ताओं ने किया टिकट पर पुनर्विचार का आग्रह

– झोटवाड़ा में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का विरोध जोरों पर

हरमाडा, 19 अक्टूबर : झोटवाड़ा में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की भाजपा उम्मीदवारी के विरोध ने जोर पकड़ रखा है। गुरुवार को आम लोगों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शेखावत कॉलोनी, मीनावाला में नगाड़े बजाकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से झोटवाड़ा में टिकट पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

इस दौरान लोगों ने ‘मोदी तुझसे वैर नहीं, कर्नल तेरी खैर नहीं’ और ‘राज्यवद्र्धन गो बैक’ के नारे लगाते हुए सभा की। भाजपा कार्यकर्ता रामफू ल मीना ने बताया कि राज्यवद्र्धन बतौर सांसद लोगों के बीच कभी नहीं दिखे। साढ़े नौ साल से जनता उन्हें ढूंढ रही है पर वे गायब रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन चुनावों में उन्होंने चुनाव लड़ा तो जनता उन्हें गायब कर देगी। भाजपा को राजपाल सिंह शेखावत को टिकट देने पर विचार करना चाहिए।

रामरतन ढाका ने कहा कि राजपाल सिंह ने दशकों की मेहनत से झोटवाड़ा क्षेत्र में भाजपा को स्थापित करने का काम किया है। ऐसे में उन्हें टिकट नहीं देने से आम जनता और कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। प्रदर्शन में लक्ष्मण सिंह नाथावत, दयानंद यादव, दुर्गालाल यादव, हेमंत सिंह राठौड़ और राजेंद्र मीणा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *