अलवर। नाकेबंदी में 20 लाख की नकदी बरामद

Share:-

अलवर के बड़ौदा मेव थाना पुलिस ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर दो स्थानों पर नाकाबंदी एवं सघन चैकिंग के दौरान करीब 20 लाख रूपये नगद राशि एवं एक स्विफ्ट कार जप्त की है । एसपी आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवैध शराब, अवैध कैश, तस्करी की नाकाबन्दी एवं सघन चैकिग अभियान के तहत ताराचन्द शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज 19 अक्टूबर 2023 को दिल्‍ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अन्तर्राजीय चैक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी व सदिग्ध वाहन व व्गक्तियों की सघन चौकिंग के दौरान वाहन मारूति स्विफ्ट कार में चालक मोहित पुत्र ओमप्रकाश गुर्जर निवासी सांप की नगली थाना सोहना जिला गुडगांव हरियाणा को 3 लाख रुपये संदिग्ध रूप से ले जाते हुये पाये जाने पर चालक द्वारा उसके पास मिली उक्त राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया जिस पर शख्स की मौजूदगी में नकदी को गिना गया तो कुल राशि 3 लाख रुपये पाई गई। शख्स के पास मिली राशि संदिग्ध होने पर राशि को धारा 102 में जप्त किया गया एवं वाहन के कोई कागजात पेश नहीं करने पर धारा 20 एमवी एक्ट में जप्त किया गया

।पुलिस ने मोहित पुत्र ओमप्रकाश गुर्जर निवासी सांप की नगली थाना सोहना जिला गुडगांव हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

दूसरे मामले में नाकाबंदी एवं सघन चैकिंग के दौरान 17 लाख रूपये नगद राशि जप्त की गई। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्‍ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी व संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की सघन चौकिंग के दौरान वाहन ईको सपोर्ट में चालक कन्हैया गौण्ड पुत्र गणेशराम निवासी कालका जी नई दिल्‍ली को राशि 17 लाख रुपये संदिग्ध रूप से ले जाते हुये पाये जाने पर चालक द्वारा उसके पास मिली उक्त राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया। जिस पर शख्स की मौजूदगी में नकदी को गिना गया तो कुल राशि 17 लाख रुपये पाई गई। चूंकि शख्स के पास मिली राशि 10 लाख रुपये से अधिक होने पर उक्त राशि की सूचना आयकर विभाग को दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *