– कई पीड़ितों ने पुलिस महानिरीक्षक को दिया ज्ञापन
19 अक्टूबर :कोटा संभाग में स्काई हाई विन कम्पनी नाम से विष्णु कुमार सैनी, निवासी नैनवा जिला बून्दी एवं ओम प्रकाश नागर पुत्र ग्यारसी लाल नागर, निवासी ग्राम उनियारा जिला टोंक द्वारा माह अगस्त 2022 में स्काई हाई विन कम्पनी बनाई गई थी। उसके बाद कई लोगों ने इस कम्पनी में अपना पैसा निवेश किया लेकिन यह अब लोगों के साथ ठगी कर पैसा नहीं लौटा रहे हैं और किसी से सम्पर्क भी नहीं कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में कई लोग इनके चुंगल में फंस गए जिस कारण उनकी आर्थिक और मानसिक स्थिति बिगडती जा रही है, कोटा शहर के कई थानों में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है, लेकिन डायरेक्टर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। निवेशकों ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। गौरतलब है कि दोनो व्यक्तियों द्वारा अगस्त 2022 में नई धानमण्डी थाना गुमानपुरा कोटा में मिटिंग के लिए बुलाकर स्काई हाई विन कम्पनी में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाए जाने का लालच दिया गया। अपने आपको इसका मालिक बताया गया एवं इनके द्वारा 2 हजार लगाने पर 8-10 माह में एक लाख, इसी प्रकार 3 तीन लाख रुपए लगाकर 12 से 15 माह में ढाई करोड एवं इसी मूल धन को 90 से 120 दिनों के भीतर लगाई हुए मूलधन को हमें वापिस लौटाने का आश्वासन भी दिया गया। ओर हमें स्काई हाई विन कम्पनी में कार्य करने के लिए कहा गया। हमें विश्वास में लेते हुए हमारे मित्रगण, रिश्तेदारों को भी इस व्यवसाय में पैसा लगाने के लिए उत्साहित किया गया और हमारे कई मित्रगण, रिश्तेदारों का पैसा भी स्काई हाई विन कम्पनी में लगवाया दिया। शुरूआती समय में इनके द्वारा कई लोगों को पीडीसी चैक भी दिए गए, जिससे हमारा विश्वास और गहरा हो गया लेकिन कुछ समय बाद ही हमें ज्ञात हुआ कि जो भी चैक इनके लोगों के द्वारा दि गए वह सभी बाऊंस हो चुके है। कोटा शहर की कई होटलों में बैठकों के माध्यम से बरगला दिया जाता था और इनके द्वारा राजस्थान में मनाली, जैसलमेर व गोवा में भी बैठके कर लोगों के साथ पैसों का लेन देन करते हुए बडा फोर्ड किया गया है। यह अपने ठिकाने बदल बदल कर आम जनता की मेहनत की कमाई को लूट रहे है और अपनी लक्जरी लाइफ जी रहे है। स्काई हाई विन कम्पनी में भारत के कई राज्यों से 40 हजार लोग जुडे हुए है और स्काई हाई विन कम्पनी द्वारा जनवरी 2023 में विडरोल भी रोक दिया गया है। जो कि लगभग 40-50 करोड़ के लगभग है। कुछ समय पूर्व इनके द्वारा पैसा दिए जाने का आश्वासन दिया जा रहा था लेकिन इनके द्वारा मोबाईल पर बात करने पर मोबाईल भी बन्द बताता है और पूरी तरह से इनका सम्पर्क कट गया है। इन लोगों के खिलाफ कोटा के विभिन्न थाना में लगभग 12 से 15 एफ. आई. आर. दर्ज की जा चुकी है। जिस पर कोई कठोर कानूनी कार्यवाही लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। स्काई हाई विन कम्पनी कि विष्णु कुमार सैनी, नैनवा जिला बून्दी (डायरेक्टर) एवं ओम प्रकाश नागर निवासी उनियारा जिला टोंक (डायरेक्टर) को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए इनके बैंक एकाउन्टों को सीज करवाया जाएं और लोगों का पैसा लौटाया जाकर इनके लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग की है।
2023-10-19