लाडनूं में ममता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है यहां राजकीय अस्पताल के पालना गृह में नवजात शिशु को उसके परिजन छोड़ कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 7 बजे लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय स्थित पालना घर का जब अलार्म बजा तो नर्सिग स्टाफ हरकत में आ गए व इसकी सूचना तुरन्त शिशु रोग स्पेशलिस्ट डॉ जयसिंह व स्थानीय पुलिस थाने में दी गई। इसके बाद
पालना गृह से नवजात शिशु को गोद में लेकर लेबर रूम में लाया गया जहां स्टाफ उसकी आवश्यक जांच व ईलाज में जुट गया। मेल शिशु देर रात्रि कुछ घँटे पहले ही जन्मा बताया गया है। नवजात बच्चे की जांच के दौरान उसके पैरों में सूजन व इंफेक्शन होने की जानकारी सामने आई है।
शिशु को नागौर बाल समिति सौंपा :
शिशु एंव बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जयसिंह जाट ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय के पालना गृह में एक मेल शिशु प्राप्त हुआ जिसका देर रात्रि कुछ घँटों पूर्व ही जन्म हुआ था। उसके पैरों में सूजन व पेट मे कुछ इंफेक्शन था जिसका ईलाज किया गया। नर्सिंग स्टाफ के साथ नागौर जाकर शिशु कल्याण समिति को बच्चा सुपुर्द किया गया है। इसके बाद आगे समिति द्वारा न्यायिक प्रक्रिया से बच्चे की अडॉप्शन की प्रक्रिया की जाएगी।