– जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली समीक्षा बैठक
जयपुर, 18 अक्टूबर (ब्यूरो): विधानसभा चुनाव के लिए जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद अभी तक 12 करोड़ 40 लाख की नकदी एवं अन्य वस्तुएं जब्त की गई है। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव के लिए कार्यरत सभी टीमें पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित चैक पोस्ट पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करें।
सामग्री की आपूर्ति पर रखें निगाह
जिला निर्वाचन अधिकारी ने केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी पर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किस किस सामग्री की अचानक आपूर्ति अधिक हुई है इसकी जानकारी रखें तथा अचानक आपूर्ति अधिक होने की जानकारी पुलिस विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि प्रकरण दिखाया जा सके। सामग्री के वेयर हाउस की जांच की जाए, किसी सामग्री विशेष का अत्यधिक भण्डारण होने पर सूचना पुलिस विभाग दी जाए।
एयरपोर्ट पर हो प्रभावी निगरानी
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के माध्यम से कार्गो द्वारा आने वाली सामग्री की शत प्रतिशत जांच कराना सुनिश्चित करें। साथ ही चार्टर फ्लाइट एवं हेलिकॉप्टर के माध्यम से आने वाले यात्रियों व सामग्री की पूर्ण जांच किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने निर्देश दिए कि रात 8 बजे के बाद बिक्री करने वाले शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करें।