विभिन्न मामलों के 55 वारण्टी सहित फरार महिला गिरफ्तार

Share:-

जिला पुलिस के विभिन्न थानों की गठित टीमों नेे की कार्यवाही

ब्यावर। आगामी चुनाव से पूर्व ब्यावर जिला पुलिस की वारण्टियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए 24 घण्टों में कुल 55 वारण्टो का निस्तारण किया। जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर व श्री हिमांशु जांगिड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ब्यावर के निर्देषानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों के विरूद्ध जारी
अभियान के तहत जिला पुलिस के विभिन्न थानों की गठित टीमों नेे विभिन्न मामलों के कुल 55 वारण्टो का निस्तारण किया व आरोपियों को गिरफतार करनेे में सफलता प्राप्त की है। आरोपीगण शहर के बाहर विभिन्न जगहों व शहरा े में छुपे बैठे थे। जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। कई वारण्टी तो कुछ समय तक एक स्थान पर निवास करते व जैसे ही आस पडौस के लोगो की उनके बारे मे थोडी जानकारी होने लगती वे अपना निवास बदल देते थे।

टीम ने कई संदिग्ध ठिकानो पर लगातार दबिश दी व मुखबिरो की सुचना का संकलन कर जिला पुलिस के थाना ब्यावर शहर, ब्यावर सदर, साकेत नगर, टॉडगढ की गठित टीमों ने पिछले 24 घण्टों में शहर व शहर के बाहर छुपे हुए कुल 55 वारण्टो का निस्तारण किया व आरोपियों को गिरफतार करनेे में सफलता प्राप्त की है। लगातार पुलिस टीमें वांछित अपराधियों के ठिकानो को चिन्हित कर रही है व पकडने के प्रयास कर रही है। अपराधियों क े विरूद्ध लगातार छापेमारी व गिरफतारी जारी रहेगी। इसमें पुलिस थाना साके त नगर ने बडी कार्यवाही करत े हुए पिछले 8 वर्षो स े फरार चल रही महिला वारण्टी को गिरफतार किया है, जो कुल 35 विभिन्न प्रकरणों में वांछित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *