उदयपुर, 18 अक्टूबर (ब्यूरो): हाल ही में श्रीलंका में सम्पन्न अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब भारत के नाम रहा। भारतीय टीम के यंगस्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 2-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में उदयपुर के कुलदीप सिंह राव और विहल नाहर ने भाग लेकर गौरवान्वित किया है। कुलदीप सिंह राव उपकप्तान रहे। युवा खिलाड़ी विहल गिर्वा के नायब तहसीलदार सुरेश नाहर के सुपुत्र है। इस उपलब्धि के लिए विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, खेल प्रशिक्षक व प्रबुद्धजन ने दोनो प्रतिभाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
2023-10-18