– एक मोटरसाइकिल पर सवार थे चारों युवक
– सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी बाइक
18 अक्टूबर : उपखंड मुख्यालय मालपुरा के समीपवर्ती गांव अंबापुरा में बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है, जब एक बाइक पर सवार होकर चार युवक अंबापुरा गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेक्टर ट्रॉली से जा टकराए, भिडंत इतनी जोरदार थी कि भिडंत के बाद बाइक सवार युवकों में से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मालपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मालपुरा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने तीन युवकों शंकर (22), गणेश (20) व अजय कहर (19) को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल भवानीशंकर (16) को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। बाइक सवार सभी युवक कहार जाति हैं और ये सभी टोरडी के रहने हैं। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना में मारे गए तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।