जोधपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट को तीन नए जज मिल गए हैं। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को आज मंजूरी दी है। मंजूरी के बाद राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी हुए. जिसमे तीन जजों के राजस्थान हाईकोर्ट ट्रांसफर की सिफारिश को मंजूरी मिली है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने हाल ही में हुई मीटिंग में राजस्थान हाईकोर्ट के लिए जजों के ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। अब केंद्र ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण मोंगा व जस्टिस अवनीश झिंगन और तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण के तबादले के आदेश जारी किए है।
हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर नहीं करने और वैकल्पिक तौर पर उनका ट्रांसफर कर्नाटक हाईकोर्ट में करने का आग्रह किया था लेकिन कॉलेजियम ने उनका यह आग्रह नामंजूर करते हुए उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर की सिफारिश को बरकरार रखा है।