उदयपुर : कॉल गर्ल सप्लाई के नाम पर ऐंठता था रुपए, फरार आरोपी गिरफ्तार

Share:-


18 अक्टूबर (ब्यूरो): शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने कॉल गर्ल की सप्लाई के नाम पर रुपए ऐंठने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो टोटेक्स एप के जरिए लोगों को कॉल गर्ल के फोटो वाट्सएप पर दिखाकर उनसे मिलने बुलाता था और झांसे में आकर जब कोई व्यक्ति उनसे मिलने पहुंचता तो हथियार दिखाकर तथा बदनाम करने की धमकी देकर रुपए ऐंठ लेता था।

पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को पहले से ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि फरार आरोपी अब पकड़ में आया। प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि दूदू जिले के मौजावाबाद गांव का आरोपी राकेश कुमार मीणा यहां चित्रकूट नगर में रहकर मोबाइल ऐप टोटेक्स के जरिए लोगों से संपर्क करता था। उसे पुलिस ने चित्रकूट नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी ने बताया कि टोटेक्स ऐप के जरिए वह सामान्य और वॉट्सऐप कॉल के जरिए लोगों से बातचीत करता था। जो लोग रूचि लेते उन्हें कॉल गर्ल के फोटो भेजता था। जिसके बाद वह रेट तय करता तथा झांसे में आने वाले लोगों को रात के समय सुनसान जगह पर बुलाता था। वहां उसे हथियार दिखाकर डराता और धमकाता और पैसे ऐंठ लेते थे। जयपुर के प्रीतम सिंह, मनीष चौधरी, अशोक सेन, सुबराती खान और दीपक मीणा को गिरफ्तार कर चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *