उदयपुर, 17 अक्टूबर (ब्यूरो): जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार कर चुराई गई 22 बाइक बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि जिले में हो रही दुपहिया वाहनों की चोरी को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रियंका के निर्देशन में उप अधीक्षक मावली कैलाश कुंवर एवं थानाधिकारी फतहनगर सुरेश चंद मीणा के निर्देशन और नेतृत्व में टीम गठित की थी। जो भीड़—भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी रख रही थी। फतहनगर थाना पुलिस की सादा वर्दीधारी टीम ने सनवाड़ निवासी किशन जटिया, यश गिरी उर्फ सोनू, सुरेश भील और जैवाणा निवासी पंकज जाट को हिरासत में लिया तथा उनसे पूछताछ की तो बड़े दुपहिया चोर गिरोह का खुलासा हुआ। उनकी निशानदेही से चुराई गई 22 बाइक बरामद कीं। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ये सभी आरोपी बाइकों से घूमने फिरने तथा शराब पार्टियों के शौकिन हैं। ये उदयपुर के अलावा राजसमंद तथा चित्तौड़गढ़ जिले से 60 से अधिक बाइक चुरा चुके हैं। जिन्हें वह औने—पौने दाम में बेच दिया करते थे। जिन दलालों के जरिए उन्होंने चोरी की बाइकें बेची उनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
2023-10-17