जयपुर, 17 अक्टूबर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और जैन कम्प्रिहेंसिव रिससिटेशन सेंटर, सीकर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को हाईकोर्ट परिसर में निशुल्क सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीशों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक आलोक बाकलीवाल ने बताया कि डॉ. वीके जैन सीपीआर देने के तरीके, इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियां सहित मरीज को कृत्रिम सांस देने की प्रक्रिया को बताएंगे। वहीं बार एसोसिएशन को एईडी मशीन भी भेंट की जाएगी। इस मशीन के जरिए मरीज को ऑटोमेटिक तरीके से सीपीआर दी जा सकती है।
कार्यक्रम के संयोजक किंशुक जैन व आरके गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में इंडियन रिससिटेशन कौंसिल फेडरेशन के डॉ. राजेश दीवान भी संबोधित करेंगे।