पाकिस्तान से आया एयरोप्लेन नामा गुब्बारा किसान के खेत मे गिरा

Share:-

बाड़मेर। बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी क्षेत्र मे पाकिस्तान की नापाक हरकत देखने को मिली जहां सीमा से सटे गांव में एक गुब्बारा पाया गया। मंगलवार को जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी थाना के अंतर्गत एक किसान के खेत मे यह गुब्बारे नुमा एरोप्लेन मिला है इस पर पाकिस्तानBHM EMIRATES लिखा हुआ है। हालांकि गुब्बारे में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है मालूम हो कि पाकिस्तान की सीमा से ड्रोन, कबूतर भेजने जैसी हरकतें पहले भी कई बार हो चुकी है और पड़ोसी देश लगातार इस तरह की साजिशों को अंजाम देता रहता है।

गुब्बारे पर लिखा BHM EMIRATES

वहीं गुब्बारे नुमा इस एरोप्लेन पर BHM EMIRATES लिखा हुआ है घटना की जानकारी किसान ने तुरंत पंजाब केसरी के पत्रकार को दी तो वही पत्रकार ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई गुब्बारा किसान के पास रखा हुआ है और गुब्बारे को देखने के लिए आसपास लोग पहुंचकर देख रहे है।
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ePCN60eBk06qJi11v

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *