लाडनूं:मंगलवार को रालोपा की सत्ता संकल्प यात्रा लाडनूं पहुँची। इस दौरान मुख्य बसस्टैंड पर भव्य सभा का आयोजन किया गया। बेनीवाल ने भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां टिकिट के लिए लड़ रही है मैं जनता के लिए लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव में जनता को ठगा जाता है । जनता जिस नए चेहरे पर भरोसा कर विधानसभा भेजती है। वह पिछले ठगों का भी बाप निकल जाता है। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा सभा चुनावों में खुद ताल ठोकने व लाडनूँ में नए चेहरे पर दांव खेलने का संकेत भी दिया है।
डेढ़ दर्जन लोगों ने आरएलपी की सदस्यता ग्रहण की।
सांसद बेनीवाल की आम सभा मे लाडनूं से हसन खां बड़ाबास, अजीज खान, अलादीन खान शहरिया बास, मुराद खां जावा बास, तालिब खां जावाबास, मोहिदीन खां शहरिया बास, ओमप्रकाश मण्डा, सोहनराम, सुरजाराम, रामलाल साख, ठेकेदार बुद्धजी जावाबास, रामचन्द साख, रमेश बैंदा, अलीम खां शहरिया बास व हुसैन खां सहित डेढ़ दर्जन मौजिज व्यक्तियों ने बेनीवाल के हाथों रालोपा जॉइन की। सांसद बेनीवाल ने सभी का माला व दुपटा पहनाकर स्वागत किया।
2023-10-17