बूंदी के रोटेदा के पास ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार 7 मजदुर घायल हो गये।गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए पहुँच गये ओर लोगो को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।सभी मजदुर ट्रेक्टर पर सवार होकर धान की कटाई के लिए जा रहे थे।इसी बीच ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया।इसके चलते मजदुर दबने से घायल हो गये।
कापरेन थाना क्षेत्र के रोटेदा गाँव के पास एक दर्जन मजदूर ट्रेक्टर में सवार होकर धान की कटाई करने जा रहे थे।इसी बीच पुलिस चौकी के समीप ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सडक के पास से निकल रही ड्रेन में पलट गया।हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।मजदूर ट्रैक्टर के पीछे लगी कल्टी पर बैठे थे।ट्रेक्टर पलटने से उसके नीचे दब गए।राहगीरों व ग्रामीण मजदुरो की चीख पुकार सुनकर बचाव कार्य के लिए दौडे। लोगो ने निजी साधन से ट्रेक्टर को सीधा कर सभी घायलों को बाहर निकाला।इस दौरान लोगो ने एंबुलेंस के लिए काल भी किया लेकिन वह मौके पर नही पहुंची तो ग्रामीणों ने निजी वाहनों से घायल मजदुरो को कापरेन अस्पताल पहुँचाया।प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला मजदूर व ट्रेक्टर चालक को कोटा रेफर किया गया। अन्य 7 मजदूरों का कापरेन अस्पताल मे ईलाज जारी है। हादसे की सूचना पर कापरेन थाना पुलिस,एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुँचे।घायलों के परिजनो से घटना की जानकारी लेकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
हादसे मे ये हुए घायल
धान की फसल की कटाई के लिए मजदुरो को लेकर जा रहे ट्रैक्टर पलटने से घायलो मे
चालक इंद्रजीत शर्मा,मनभर केवट ,राम प्रकाश ,चंदा बाई मंजू बाई ,,चाहन्या बाई काली बाई पत्नी भीमराज,रानी बाई भूली बाई निवासी रोटेदा घायल हुए।जिनमे इंद्रजीत व रानी बाई को कोटा रेफर किया गया।
हादसे के सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मोके पर पहुंच गये थे।ग्रामीणों ने अपने संसाधनों के साथ सहयोग कर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया।जिससे कोई बडी जनहानि नही हुई।