दौसा, 17अक्टूबर : मंडावरी थाना क्षेत्र के मोरेल बांध के समीप अक्टूबर 2021 में स्कूली छात्रा से रेप किया गया था। आरोपी स्कूली जा रही छात्रा को दो आरोपी बोलेरो में पटक कर ले गए थे। और उसके साथ रेप किया था इस संबंध में मंडावरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ जिस पर लोक अभियोजक सुनील शर्मा ने न्यायालय में 19 गवाह व 33 दस्तावेज पेश किए। सभी गवाहों व दस्तावेजों तथा डी एन ए रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो कोर्ट की न्यायाधीश अनु अग्रवाल ने आरोपी मानसिंह निवासी दौसाडा को 20 साल की सजा सुनाई तथा 50 हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है।
2023-10-17