दौसा, 17 अक्टूबर
एसपी वन्दिता राणा ने दुब्बी चौकी के तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर को एक जेसीबी चालक के साथ पुलिस चौकी में मारपीट करने का आरोप था। नाकाबंदी तोड़ने के आरोप में जेसीबी चालक को पुलिस दुब्बी चौकी ले आई थी।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए मांगे
दौसा, 17 अक्टूबर : दौसा में नाकाबंदी के दौरान जांच पड़ताल के नाम पर पुलिस द्वारा डेढ़ लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने एक ए एस आई सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है पुलिस 384 के तहत कारवाई में जुट गई है।
सीकर निवासी वीरेंद्र जाखड़ ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है की वह अपने दो अन्य साथियों के साथ जब रात के समय दौसा से गुजर रहा था तो एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों ने डेढ़ लाख रुपये मांगे। कलक्ट्रेट चौराहे पर हुई इस घटना की दौसा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है। जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं वो राजेश, सुरेश, शिवचरण और अधिकारी विनय महिला थाने में पद स्थापित हैं। गौरतलब है की आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिले में रात को पुलिस कड़ी नाकेबंदी करती है। कोतवाली क्षेत्र में महिला थाना पुलिस को नाकेबंदी के लिए लगाया गया था। पुलिस इन आरोपों की जांच पड़ताल कर रही है।