टिकट वितरण को लेकर दौसा में एक चर्चित वीडियो हुआ वायरल
बांदीकुई सीट से भाजपा के टिकट को लेकर नाराज युवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी
कोलवा थाना पुलिस ने युवक को उसके घर जाकर की समझाइस
समझाइस।के दौरान युवक और पुलिस के बीच हुई रोचक डायलॉगबाजी
दौसा, 17 अक्टूबर : दौसा जिले में पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक युवक से पुलिसकर्मी समझाइस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल यह वीडियो कोलवा थाना क्षेत्र के गादरवाडा ब्राह्मणान का है जहां विनोद सैनी नामक व्यक्ति ने भाजपा में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जताई और दल-बदलू को टिकट दिए जाने की बात कह कर आत्महत्या की चेतावनी दी। जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए इस शख्स ने आत्महत्या की चेतावनी दी तो कोलवा थाने से पुलिस युवक विनोद सैनी के घर पहुंची और उसे समझाइस की। इस दौरान युवक पुलिस से कहता हुआ नजर आया कि उसकी समस्या पुलिस समाधान नहीं कर सकती क्योंकि यह समस्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के स्तर की है। वीडियो में युवक विनोद सैनी कहता हुआ नजर आ रहा है कि बांदीकुई सीट से दलबदलू को टिकट दिया गया है ऐसे में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के ध्यान आकर्षण के लिए आत्महत्या की चेतावनी दी थी लेकिन वे आत्महत्या नहीं करेंगे बल्कि इस समस्या का डटकर मुकाबला करेंगे। काफी देर की समझाइस के बाद कोलवा थाने की पुलिस वापस थाने चली गई। तीन दिन पहले का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लेकर लोग भाजपा में टिकट वितरण के साथ-साथ वीडियो में नजर आ रहे युवक के द्वारा किये गए डायलॉक्स की भी चर्चा कर रहे है। आपको बता दे की बांदीकुई सीट से भागचंद टांकडा को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है गौरतलब है कि भागचंद टांकडा पिछले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े थे।