मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुल 69 अर्द्ध सैनिक बलों की कंपनियों की भेजी है डिमांड,
दौसा, 17 अक्टूबर : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दौसा में पैरामिलिट्री की तीन कंपनियां पहुंच गई हैं, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही हैं। आज भी पैरामिलिट्री की एक कंपनी ने मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान मानपुर डीएसपी दीपक मीना और सिकराय एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी राकेश मीणा सहित अनेक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पैरामिलिट्री कंपनी के जवानों ने भयग्रस्त क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला और लोगों को विश्वास दिलाया कि वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर आए और अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दे। इस दौरान फ्लैग मार्च के जरिए भय पैदा वाले लोगों को भी चेताया गया कि यदि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था खराब की या फिर किसी मतदाता को डराया- धमकाया तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा। गौरतलब है की दौसा में अर्ध सैनिक बलों की 69 कंपनियों के डिमांड की गई है जिनमें से तीन कंपनियां दौसा पहुंच चुकी है जो जिले के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है।