सीमावर्ती राज्यो से लगता हुआ जिला नही फिर भी बना हुआ है मुख्य रूट,l

Share:-

राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात जाने के लिए दौसा का रास्ते पर यातायात दबाव

शराब, कैश, मादक पदार्थ व हथियारों की निगरानी के लिए लगाया है स्थाई नाका

विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक्सप्रेस वे के इन्टरचेंजो पर पुलिस अलर्ट,l

दौसा, 17 अक्टूबर : विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध व अवांछित सामग्रियों के प्रवेश को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। दौसा वैसे तो सीमावर्ती राज्यों से लगता हुआ जिला नहीं है लेकिन यहां दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का लास्ट स्टॉपेज है इसी के कारण हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश से गाड़ियां दौसा के भांडारेज, डूंगरपुर और बडका-पाड़ा इंटरचेंज के जरिए आती है और यही से राजस्थान के अन्य जिलों सहित गुजरात व मध्य प्रदेश तक जाती हैं ऐसे में दौसा के दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के इन इंटरचेंजों पर पुलिस ने स्थाई नाके लगाए है ताकि प्रत्येक वाहन की जांच की जा सके और इन वाहनों में कैश, हथियार, अवैध शराब और अवैध मादक पदार्थ पर नजर रखी जा सके। पिछले कुछ दिनों में दोसा पुलिस ने तीन कारों की डिग्गियो से कैश भी बरामद किया था। ऐसे में पुलिस और प्रशासन की टीम में अभी भी लगातार चेकिंग अभियान कर रही है क्योंकि कई राज्यों से राजस्थान में एंट्री के लिए यह रूट मुख्य रूट बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *