– आगे चल रही कार को टक्कर मारी, पेड़ से टकराकर पलटी
जोधपुर, 16 अक्टूबर : फलोदी में सोमवार दोपहर जैसलमेर की ओर से आ रही बस पलट गई। तेज गति के कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस आगे चल रही कार को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराकर पलटी खा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गए। गंभीर घायलों को जोधपुर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे निजी बस जैसलमेर के रामदेवरा से फलोदी की ओर आ रही थी। कालरा गांव में बस के आगे एक कार चल रही थी। गति तेज होने के कारण चालक बस से काबू खो बैठा और बस कार को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराकर पलट गई। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचित किया और घायलों को फलोदी जिला अस्पताल भेजा। एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी और एसडीएम अर्चना व्यास अस्पताल पहुंचे। बस सवार अधिकांश यात्री ओसियां और फलोदी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसे के समय चालक बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और पेड़ से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक बस काफी स्पीड में थी। हादसे में भवानी कंवर मेघवाल (25), रूपसिंह (24) निवासी देणोक और भंवरलाल विश्नोई (48), रघुनाथ राम मेघवाल की मौत हो गई।
2023-10-17