मौजूदा विधायक-मंत्रियों के खिलाफ लामबंद हो रहे कांग्रेसी

Share:-

-पहली लिस्ट आने के पहले ही टिकट के दावेदार पार्टी पर बना रहे दबाव

-पुराने चेहरों का क्षेत्र में विरोध, इसके चलते नए चेहरें अपनी टिकट को लेकर हुए सक्रिय

जयपुर, 16 अक्टूबर (विसं) : भले ही अभी कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी नहीं हुई है, लेकिन अभी से मौजूदा विधायक व मंत्रियों का विरोध पार्टी कार्यकर्ता खुलकर कर रहे हैं। जयपुर से लेकर दिल्ली तक पुराने चेहरों के खिलाफ नए चेहरे लामबंद हो रहे हैं। इनका तर्क है कि मौजूदा विधायक-मंत्रियों पर यदि पार्टी ने दांव लगाया तो फिर उसका नुकसान पार्टी को होगा। इसके चलते नए चेहरों पर दांव लगाना चाहिए। नए चेहरों के चलते ही कांग्रेस सत्ता में रिपीट होगी।
कामां में मंत्री जाहिदा खान को लेकर जयपुर-दिल्ली के साथ ही उनकी विधानसभा में जमकर विरोध हो रहा है। इसी प्रकार बगरू में विधायक गंगादेवी के खिलाफ सभी कांग्रेसी एकजुट हो चुके हैं। हालांकि वह सर्वे में भी पिछड़ते हुए नजर आ रही हैं। इसी के चलते यहां से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया यूथ कोटे से टिकट मांग रहे हैं। सीकर जिले की श्रीमाधोपुर में 2018 में कांटे का मुकाबला देखने को मिला था। यहां पर बागियों ने मुकाबला रोचक बना दिया था। इस बार शेखावत ने चुनाव नहीं लडऩे की बात भी कही। फिर अपने बेटे के लिए टिकट मांगने लगे। इसको लेकर उनकी विधानसभा में भी विरोध के स्वर मुखिर होने लगे हैं। यह सीट यादव बाहुल्य है, लेकिन यहां पर एससी, जाट, राजपूत, माली समाज के भी वोट अधिक हैं। यहां पर यादव, माली, गुर्जर पर ही सभी प्रत्याशियों की नजर रहती है। यह सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। यहां से पूर्व सीएम व देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत भी चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश की दर्जनों ऐसी सीट हैं जहां पर मौजूदा विधायक व मंत्रियों की नाराजगी के चलते दूसरे कांग्रेस नेता टिकट मांग रहे हैं।

यादव बाहुल्य सीट श्रीमाधोपुर
श्रीमाधोपुर सीट को यादव बाहुल्य सीट बताया जाता है। इस बार बीजेपी भी यहां पर अपने प्रत्याशी को बदलने की सोच रही है। शेखावत के चुनाव नहीं लडऩे या अपने बेटे के लिए टिकट मांगने का पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया है। इसी के चलते यहां से बलराम यादव ने ताल ठोंकी है। एआईसीसी मैंबर हेम सिंह शेखावत ने भी बलराम यादव का समर्थन किया है। दोनों ने सीएम अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी मुलाकात कर अपनी दावेदारी का दावा ठोंका है। इस दौरान यादव ने श्रीमाधोपुर विधानसभा में अपने द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *