प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए गाजीयाबाद आएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने सभा स्थल का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया बता दें कि कार्यक्रम स्थल और सड़क, रूफ टाप और ड्रोन के साथ ही जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री के गाजियाबाद दौरे के दौरान तीन संभावित रूट तैयार किए गए है।
2023-10-16