Rajasthan Assembly Election 2023 :पंजाब सरकार ने उठाया ये कदम

Share:-

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पंजाब प्रशासन सतर्क हो गया है। राजस्थान में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए पंजाब आबकारी आयुक्तालय ने निगरानी बढ़ा दी है। पंजाब से शराब की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त आयुक्त आबकारी को पूरे पंजाब का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके तहत अब फाजिल्का, मुक्तसर, मनसा, संगरूर, बठिंडा, मोहाली और पटियाला के सभी निकास बिंदुओं पर स्थायी चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इसके साथ ही स्टेट इंटेलीजेंस यूनिट और जीएसटी की मोबाइल विंग भी साथ ही काम करेगी। यह तैनात इंस्पेक्टरों को 24 घंटे का रोस्टर जारी कर दिया गया है। राजस्थान विधानसभा का चुनाव 25 नवंबर और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

पंजाब सरकार ने बेहतर निगरानी के लिए बॉटलिंग प्लांट और यहां से निकले ट्रक पर ट्रेस स्टीकर, होलोग्राम, क्यूआर कोड और ई एक्साइज पोर्टल के माध्यम से परमिट अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में सभी डिस्टिलरी को भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। संदिग्ध भवन, गोदाम और ढाबों पर भी जांच की जा रही है। एल 17 की भीजाचं की जा रही है। आबकारी की प्रवर्तन-1 और प्रवर्तन-2 को राजस्थान की सीमा से लगे क्षेत्रों में लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *