भारतीय ट्रायबल पार्टी (बीटीपी) ने 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Share:-

विधानसभा सीट——- नाम

खेरवाडा (उदयपुर)—-प्रवीण परमार
बांसवाड़ा (बागीदोरा)—-बसंत गरासिया
डूंगरपुर (चौरासी)—–रणछोड़ तबियाड
झाडोल (उदयपुर)——डॉ. देव डामोर
बांसवाड़ा (कुशलगढ़)—-देवचंद मावी
झालावाड़ (मोरथला)—-राजकुमार कटारा
बाड़मेर (शिव)——–तगाराम भील
पाली (बाली)——मुगलाराम
सलूम्बर——प्रकाश खराडी

बीटीपी से नाता तोड़ बनाई नई पार्टी
भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के विधायक राजकुमार रोत ने नई क्षेत्रीय पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) गठन किया है।

आदिवासी बाहुल्य जिले डूंगरपुर में पिछले विधानसभा चुनाव में बीटीपी के 2 विधायकों ने चुनाव जीता था। चौरासी विधानसभा सीट से राजकुमार रोत और सागवाड़ा सीट से रामप्रसाद डिंडोर ने जीत हासिल कर सबको चौंका दिया था। विधायक बनने के बाद बीटीपी ने दोनों विधायकों की मंशा के अनुरूप राजस्थान में काम नहीं किया, जिसके कारण अब दोनों विधायको ने बीटीपी से अपना नाता तोड़ लिया।

गहलोत सरकार के अस्थिर होने पर बीटीपी के दोनों विधायकों ने सरकार का समर्थन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *