उदयपुर, 16 अक्टूबर (ब्यूरो): जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 2 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद कर दो जनों को हिरासत में लिया है। आरोपी ड्राइवर सीट के नीचे और डिक्की में नोट की गड्डियां छिपाकर ले जा रहे थे। नोटों की गड्डियों की फिलहाल थाने ले जाया गया, जहां मशीन के जरिए उनकी गिनती की गई। प्रारंभिक जांच में यह हवाला राशि बताई जा रही है।
घटना नेशनल हाईवे 48 पर खांडी ओबरी स्थित टोल प्लाजा के पास की है। जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खेरवाड़ा थाना पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। दोपहर लगभग दो बजे उदयपुर नंबर की ब्रेजा कार वहां से गुजर रही थी और पुलिस ने उसे रूकवाने के लिए इशारा किया तो चालक ने कार नहीं रोकी, बल्कि उसे मोड़कर वापस भागने लगा। ऐसे में पुलिस ने कार का पीछा किया तथा उसकी तलाशी ली। जांच में ड्राइवर सीट के नीचे नोटों से भरा एक बॉक्स मिला। जबकि एक अन्य बैग जो कार की डिक्की में था, वह भी नोटों से भरा था। दोनों में ज्यादातर नोट पांच सौ—पांच सौ के रुपए थे।
ऋषभदेव के उप अधीक्षक हेरम्भ जोशी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हितेश भाई और जयेश भाई गुजराती हैं। पुलिस जांच में जुटी है कि यह राशि वह कहां से लाए और किस उपयोग से किसके लिए लेकर जा रहे थे।
2023-10-16