जीवन मे तनाव न रखे ,इंश्योरेंस जरूर करवाये – महिमा चौधरी

Share:-

केंसर रोगियों के सम्मान में सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ का आयोजन
कैंसर नही है लाईलाज
साधना के सुरो पर,वीआईपी की अदाकारी पर झूमा कोटा
कोटा कैंसर सोसायटी की मेगा स्टार नाइट ‘ए सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’

कोटा, 16 अक्टूबर : कोटा कैंसर सोसायटी द्वारा को यूआईटी आडिटोरियम में मेगा स्टार नाइट श्ए सेलिब्रेशन ऑफ लाइफश् का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे फ़िल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, पार्श्व गायिका साधना सरगम, कॉमेडियन वीआईपी एवं टीवी एंकर चारुल मलिक ने अपनी विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह,पुलिस महानिरीक्षक पी के खमेसरा, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता सक्सेना, आयकर कमिश्नर पुरुषोत्तम त्रिपुरारी, मुम्बई से वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ राजेश मिस्त्री, डॉ गौरवी मिश्रा, डॉ हेमंत राठौड़, कैंसर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष एसपी कन्जोलिया, प्रोग्राम चेयरमैन अनिल काला सहित कैंसर फाइटर्स एवं प्रबुद्धजनों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना एवं राष्ट्रगान से हुई। समारोह में जिला परिषद की सीईओ ममता तिवारी ने कहा कि 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लें। अब तक कोटा में 70 प्रतिशत मतदान होता है, इसे 100 फीसदी करना है। आप सी-विजिल एप डाउनलोड करें। आपकी शिकायत ऑडियो, वीडियो से भेज सकते है, उसका 100 मिनट में समाधान हो जाएगा।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ वीपी गुप्ता ने कहा कि शहर में 40 साल पहले कोटा कैंसर सोसायटी बनाकर कैंसर अस्पताल खोलने की मुहिम शुरू की थी। आज यह प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। हमें कैंसर रोगियों के लिए अस्पताल में लीनियर एक्सीलेटर व पेट सीटी जैसे आधुनिक संसाधनों की जरूरत है।
तनाव न ले

महिमा चौधरी ने जीवन को तनाव रहित जीवन जीने की सलाह दी है। जीवन का भार उतना ले जिंटा उड़ा सके। उन्होंने कहा कि नवीन तकनोल जी से जीवन रहा आसान हो गई है। बच्चो को प्रेशर नही दिया जाना चहिय। उन्होंने कहा कि हमारे वाहनों का हम इंश्योरेंस करवा लेते है परंतु हम अपने जीवन का बीमा नही करवाते है। उन्होने अपने जीवन केंसर से जंग की कहानी भी बताई। यह एक बड़ी बीमारी है,आर्थिक बोझ रहता है बढ़ता है इसलिय आप इंश्योरेंस जरूर करवाये। उन्हें 40 साल तक केंसर रोगियों की सेवा के लिए कैंसर सोसायटी की प्रशंसा की।
कैंसर से बचाव के लिए लाइफस्टाइल बदलें- कोकिला बेन हॉस्पिटल, मुम्बई के कैंसर विभाग निदेशक डॉ राजेश मिस्त्री ने कहा कि मैं 30 साल से कोटा आ रहा हूँ। हम तम्बाकू, गुटका, बीड़ी, सिगरेट, शराब छोड़कर अपनी लाइफ स्टाइल में सुधार कर लें तो कैंसर से 50-60ः बचाव कर सकते हैं। मुंबई की डॉ गौरवी मिश्रा ने कहा कि कोटा को कैंसर पर विजय हासिल करना है। ब्रेस्ट कैंसर में कोटा शहर नम्बर-वन है। आज किशोर व युवा मुंह के कैंसर की चपेट में आ रहे है।हम गुटका, सिगरेट के साथ पिज्जा-बर्गर छोड़कर घर की दाल-रोटी को अपना लें तो मोटापा नही बढेगा और कैंसर से बचेंगे। महिलाएं गांठ होने पर तुरंत जांच कराए। मुंह मे छाले हो तो हर साल जांच कराये। देर तक संगीत की सरगम बहती रही- मेगा स्टार नाइट में पार्श्व गायिका संगीता सरगम ने फ़िल्म कलाकार के गीत-नीले-नीले अम्बर से चांद जब आये, प्यार बरसाए..श्श् से शुरुआत की। फिर फ़िल्म जो जीता वही सिकन्दर के गीत- चाहे तुम कुछ न कहो, मैने सुन लिया..चुपके से लग जा गले..आपके आ जाने से.. जैसे तराने सुनाकर सबको गुनगुनाने पर विवश कर दिया।

समारोह में कोटा के कैंसर फाइटर्स ईश्वरलाल सैनी, मदनलाल दलाल, उर्मिल बक्शी, सुश्री तनीषा धारीवाल, सारिका मुख्य अतिथि रहे। सुश्री तनीषा ने जब अपने संघर्ष को बयां किया तो सभागार में सबकी आंखे नम हो गई। उसने कहा, जिंदगी बहुत छोटी है, खुशी से संघर्ष को पार करके जीना ही जिंदगी है। उन्होंने सकारात्मक माहौल को केन्सर की जंग जितने मददगार बताया। इस अवसर पर कोटा कैंसर अस्पताल में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया।
कैंसर से बचाव के लिए लाइफस्टाइल बदलें- कोकिला बेन हॉस्पिटल, मुम्बई के कैंसर विभाग निदेशक डॉ राजेश मिस्त्री ने कहा कि मैं 30 साल से कोटा आ रहा हूँ। हम तम्बाकू, गुटका, बीड़ी, सिगरेट, शराब छोड़कर अपनी लाइफ स्टाइल में सुधार कर लें तो कैंसर से 50-60ः बचाव कर सकते हैं। मुंबई की डॉ गौरवी मिश्रा ने कहा कि कोटा को कैंसर पर विजय हासिल करना है। ब्रेस्ट कैंसर में कोटा शहर नम्बर-वन है। आज किशोर व युवा मुंह के कैंसर की चपेट में आ रहे है।हम गुटका, सिगरेट के साथ पिज्जा-बर्गर छोड़कर घर की दाल-रोटी को अपना लें तो मोटापा नही बढेगा और कैंसर से बचेंगे। महिलाएं गांठ होने पर तुरंत जांच कराए। मुंह मे छाले हो तो हर साल जांच कराये। देर तक संगीत की सरगम बहती रही- मेगा स्टार नॉइट में पार्श्व गायिका संगीता सरगम ने फ़िल्म कलाकार के गीत-नीले-नीले अम्बर से चांद जब आये, प्यार बरसाए.. से शुरुआत की। फिर फ़िल्म जो जीता वही सिकन्दर के गीत- चाहे तुम कुछ न कहो, मैने सुन लिया..चुपके से लग जा गले..आपके आ जाने से..जैसे तराने सुनाकर सबको गुनगुनाने पर विवश कर दिया।

समारोह में 20 लोगो का सम्मान किया गया जिनमें गोविन्द माहेश्वरी, नरेश जैन, ओम महोश्वरी, हरिश चांदीवाला, रघुनंदन ठप्पा, सरोज गुप्ता, अमित बावेरी, एस.एन. पोरवाल, एमएच बोहरा, बृजेन्द्र कंजोलिया,उर्मिल बख्शी, बी.डी शर्मा, ईश्वर लाल सेनी, विमल कुमार धारीवाल, कलावती गुपता मंजुश्री त्रिपाठी, हरभजन सिंह सेठी, मदन लाल दलाल, मुनिर खान आदि थे। इस कार्यक्रम में कोटा के सभी प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।
समारोह में कोटा के कैंसर फाइटर्स ईश्वरलाल सैनी, मदनलाल दलाल, उर्मिल बक्शी, सुश्री तनीषा धारीवाल, सारिका मुख्य अतिथि रहे। सुश्री तनीषा ने जब अपने संघर्ष को बयां किया तो सभागार में सबकी आंखे नम हो गई। उसने कहा, जिंदगी बहुत छोटी है, खुशी से संघर्ष को पार करके जीना ही जिंदगी है। उन्होंने सकारात्मक माहौल को केन्सर की जंग जितने मददगार बताया। इस अवसर पर कोटा कैंसर अस्पताल में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *