बीकानेर, 16 अक्तूबर (प्रेम) : सोसाइटी फॉर वेटरनरी एण्ड एनिमल हसबेण्ड्री एक्सटेंशन द्वारा खालसा वेटरनरी कॉलेज, अमृतसर (पंजाब) में आयोजित तीन दिवसिय 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन में वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रो. राहुल सिंह पाल को एक्सटेंशन स्पेशलिस्ट प्रसार विशेषज्ञ अवार्ड से सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय 5 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 16 राज्यों के 250 से अधिक पशुपालन व पशु चिकित्सा विज्ञान से जुडे वैज्ञानिकों ने भाग लिया तथा उन्होंने अपना अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के वेटरनरी कॉलेज पशुचिकित्सा और पशुपालन प्रसार शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल सिंह पाल ने राजस्थान प्रदेश की तरफ से एक मात्र लीड पेपर मुख्यपत्र प्रस्तुत करते हुए किसानों की आय दो गुनी पशु पालन की विभिन्न विधियों से कैसे हो पर अपना शोध पत्र के जरिये अपने विचार रखे। डा पाल के द्वारा प्रस्तुत किये विचारों को राष्ट्रीय सम्मेलन में काफी सराहा गया तथा इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया।