कहा- सरकार बदलने पर विभिन्न्ज्ञ घोटालों की अलग-अलग रंग की डायरियां सामने आएगी
जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े के लाल डायरी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बदलने दीजिए जब जांच शुरु होगी तो हर घोटाले की अलग-अलग रंग की डायरी सामने आएगी। अभी तो लाल ही डायरी सामने आई है अब इंद्रधनुष रंगो की डायरी निकलेगी। उन्होंने कहा कि खडग़े पहले यह तो बताए कि उन्होंने जो कहा वह लाल डायरी में किस पन्ने पर लिखा है। शेखावत बोले कि चलो राष्ट्रीय अध्यक्ष तो माने कि लाल डायरी है वरना अब तक सभी नकार रहे थे।
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह बात जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से कही। बता दें कि बारा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े ने कहा कि लाल डायरी में यह लिखा है कि यह सरकार वापस रिपिट होगी। इस बयान पर जवाब देते हुए शेखावत ने यह बयान दिए। शेखावत ने कहा बारां सभा में खडग़े ने चुनाव का आगाज करते हुए लाल डायरी का जिक्र किया और उन्होंने यह कहा कि लाल डायरी में यह लिखा हुआ है कि अगली सरकार वापस कांग्रेस की बनने वाली है। शेखावत बोले मेरा प्रश्न खडग़े से है कि लाल डायरी के दो पन्ने कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री जिनका हाल ही में महिला के सम्मान में आवाज उठाने पर निष्कासित कर दिया गया और डायरी की एक कोपी लेकर विधानसभा में जाने पर कांग्रेस पार्टी के मंत्रियों और विधायकों ने पीटा था, वह जो दो पन्ने उन्होंने बोल के सुनाए थे जिनके पास वह डायरी है और जो खडग़े ने पंक्ति लिखी है जो आज बोली है वह पंक्ति डायरी में मंत्री के खुलासे से पहले लिखी या बाद में यह स्पष्ट करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक बात तय है कि कांग्रेस पार्टी और आलाकमान हमेशा नकारते थे कि डायरी नहीं है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया कि डायरी है। और उन्होंने कहा है तो देखा भी होगा। उन्होंने स्पष्टता के साथ कहना चाहिए कि यह कौनसे पन्ने पर लिखा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता जानती है कि कौनसे मंत्रियों और विधायकों ने किस तरह से भ्रस्टाचार किया यह केवल भाजपा के नेता नहीं कहते कांग्रेस के विधायक भी कहते है। यह सरकार सदी की भ्रष्टतम सरकार है जिसका लेखा जोखा लाल डायरी में नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार बदलने दीजिए जांच जब होना शुरु होगी तो कई रंग की डायरियां निकलेगी माइनिंग की डायरी अलग रंग की होगी, अन्नपूर्णा घोटाले की डायरी अलग रंग की होगी मिड डे मील की अलग रंग की होगी, सडक़ घोटाले, योजना भवन में सोना मिला उसकी अलग रंग की होगी। उन्होंने कहा कि इंद्रधनुष के रंग की डायरियां इस सरकार के घोटालों की अब सामने आने वाली है।
2023-10-16