उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त नेे आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए किया प्रेरित
फुलेरा 16अक्टूबर : फुलेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल बैरिक में एक बेहतर यात्री सुरक्षा तंत्र स्थापित करने को लेकर उत्तर-पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतीजा के मुख्य आतिथ्य में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए ‘सुरक्षा सम्मेलन’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह ने कि जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में जयपुर मण्डल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि रहे। सुरक्षा सम्मेलन के दौरान उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतीजा ने कहा कि आधुनिक तकनीक के कुशल उपयोग से न केवल जनशक्ति की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी, बल्कि बेहतर परिणाम भी मिलेंगे। साथ ही उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखते हुए रेलयात्री व रेलवे की सम्मत्ति की सुरक्षा देना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने आरपीएफ के जवानों के लिए स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे वह तनाव-मुक्त होकर बेहतर ढंग से कार्य कर सके। उन्होंने रेलयात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित माहौल देने के लिए जरूरी व आवश्यक कदम उठाने के लिए उपस्थित लोगो का मार्गदर्शन किया। सम्मेलन के बाद उत्तर-पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतीजा व जयपुर मण्डल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि ने रेलवे सुरक्षा बल थाने व बेरिक का निरीक्षण भी किया और उनकी कार्यप्रणाली का अवलोकन भी किया। सुरक्षा सम्मेलन के दौरान रेलवे जयपुर जोन के प्रमुख अधिकारियों के साथ यात्री सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सुरक्षा सम्मेलन में फुलेरा रेलवे सुरक्षा बल थाने पर कार्यरत अधिकांश कर्मचारी मौजूद रहे।
2023-10-16