सवाई माधोपुर। राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को भाजपा द्वारा विधानसभा चुनावों में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद डॉक्टर किरोडीलाल मीणा आज पहली बार सवाई माधोपुर पहुँचे। जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर किरोडीलाल का जोरदार स्वागत किया। सवाई माधोपुर पहुंचने के साथ ही डॉक्टर किरोडीलाल मीणा अपने समर्थकों एंव भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मन्दिर पहुँचे। जहाँ उन्होंने त्रिनेत्र गणेश को ढोक लगाई और विधि विधान से पूजा अर्चना कर चुनावों में जीत की कामना की। त्रिनेत्र गणेश मन्दिर केएस प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने कराई पूजा अर्चना
त्रिनेत्र गणेश मंदिर में हाजरी लगाने के बाद डॉक्टर किरोडीलाल मीणा बजरिया स्थित गौतम आश्रम पहुँचे। जहाँ उन्होंने गौतम आश्रम में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और चुनाव कार्यालय में पूजा अर्चना के साथ भगवान गणेश की स्थापना की । चुनाव कार्यालय के उद्घाटन एंव गणेश स्थापना के बाद डॉक्टर किरोडीलाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जीत का संकल्प दिलाया । उन्होंने कहा कि अपने चुनावों के साथ ही पार्टी ने उन्हें राजस्थान की अन्य कई सीटों पर चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में वे सवाई माधोपुर सीट पर अपना चुनाव प्रचार करने के साथ साथ अन्य जगहों पर भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। डॉक्टर किरोडीलाल ने कहा कि उनको चुनाव जिताने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की है। किरोडीलाल मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर सीट बेहद टफ सीट है। ऐसे में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनावों में जुट जाएं। उन्होंने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की पालना करते हुए चुनाव प्रचार करने की अपील की । कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद डॉक्टर किरोडीलाल मीणा ने अपने समर्थंको एंव भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बजरिया के मुख्य बाजारों में पैदल मार्च कर आमजन से जनसम्पर्क किया और भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की । इस दौरान कई जगहों पर स्थानीय लोगो द्वारा डॉक्टर किरोडीलाल मीणा का साफा बंधाकर एंव माला पहनाकर स्वागत भी किया गया ।
2023-10-16