चोरी के जेवरात खरीदने वाला सुनार और बिचौलिया भी गिरफ्तार

Share:-


बीकानेर, 16 अक्तूबर : बीकानेर शहर के नजदीक आवासीय मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में दो सप्ताह पहले कारोबारी नरेन्द्र अग्रवाल के मकान में हुई चोरी की वारदात में गिरफ्तार नकबजन विष्णु प्रताप सिंह से पूछताछ के आधार पर थाना पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले सुनार और बिचौलिये युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीआई एमपी कॉलोनी सुरेश कंस्वा ने बताया कि मकान से लाखों के जेवरात चोरी कर ले जाने वाले विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि उसने यह जेवरात विमल सुथार के जरिये हुकुमचंद सोनी को बेच दिये। इसका खुलासा होने पर पुलिस ने हुकुमचन्द सोनी पुत्र ईश्वरराम निवासी विश्वकर्मा मंदिर के ठीक सामने वाली गली सुनिल जनरल स्टोर के सामने बंगलानगर और विमल सुथार पुत्र राजकुमार सुथार निवासी सत्य नारायण मंदिर के पास को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से चोरी के जेवरात बरामदी की जायेगी। बताया जाता है कि हुकुमचंद ने जेवरात गला कर सोना निकाल लिया और चांदी का गोला बना लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *